सितारगंज। छात्र संघ चुनाव रद्द होने से जहां लंबे समय से चुनाव की तैयारियों में लगे सभी राजनीति दल के व निर्दलीय प्रत्याशी काफी निराश हुए हैं और उनमें काफी रोष नजर आ रहा है। वहीं छात्रसंघ के इस चुनावी निर्णय को लेकर सितारगंज डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार ने कहा कि शुरुआत से ही छात्रसंघ चुनावो को राजनीति की बहुत बड़ी सीढ़ी माना जाता रहा है। जिससे छात्रों में भविष्य के लिए नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। इतना ही नहीं महाविद्यालय में जैसे ही कोई नूतन छात्र आता है तो उसकी छात्र नेता हर संभव सहायता करते हैं। नूतन छात्रों की एक ही उम्मीद होती है वो उम्मीद है छात्र नेता । जिससे वो अपनी सभी प्रकार की जानकारी ले सकता है ।
छात्र संघ चुनाव का ना होना भविष्य के लिए अभिशाप है।