उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल दिनांक 19 अक्टूबर को।

हल्द्वानी। उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिलदीप महल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन आगामी 19 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से हल्द्वानी के गोलपार में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तरण ताल में होना निश्चित हुआ है।
उन्होंने बताया की विगत वर्षों में उत्तराखंड के सभी मैदानी जिलों और कुछ पहाड़ी क्षेत्रों से भी इस चयन ट्रायल में प्रतिभागी हिस्सा लेते रहे हैं। विगत वर्षों में उत्तराखंड के तैराकों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहनीय प्रदर्शन किया है।
अनिल दीप जी के अनुसार इस चयन हेतु खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस चयन ट्रायल को बहुत आसान तरीके से कराया जाता है जिसमें खिलाड़ियों को सिर्फ अपना आधार कार्ड लाना और USFI पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होता है।
इस चयन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राशिका सिद्दीकी (अपर निदेशक खेल) तथा उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव और 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन महासचिव डॉ० डी के सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

You cannot copy content of this page