सितारगंज।
बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए करिजमेटिव स्कूल में सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण
प्रारंभ किया गया। बच्चों ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग में विशेष रुचि दिखाई। विधार्थियो ने आत्म रक्षा के गुर सीखे।
गुरुवार को सुप्रिया कॉलोनी स्थित करिजमेटिव स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक दक्षता पर काम करने का विशेष ध्यान दिया गया। टीम केएसबीटी सिस्टम के ट्रेनर कौशिक कुमार ने बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी। कौशिक कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा में भी निपुण होना चाहिए। संस्थान की प्रबंधिका राधा रस्तोगी ने बताया कि करिजमेटिव स्कूल बच्चों को अबेकस, वैदिक मैथ्स, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर दक्षता के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए पिछले कई वर्षों से कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा नर्सरी से 8th कक्षा के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। इस अवसर पर संस्थान के आशीष पांडेय, ललित रस्तोगी, निशू तिवारी, किरन राना, हिना बोरा, किरन तिवारी, रंजना, रविंद्र कौर, निकिता, रिद्धि तिवारी, दीपा विस्वास, चंपा, रजनीश तिवारी अप्रेंटिस ट्रेनर प्रदीप बढ़ई, नीतीश प्रकाश आदि उपस्थित रहे।