सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग यमुनाघाटी पुरोला में संपन्न हुआ अभ्यास वर्ग में पूरे उत्तराखंड के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन घोषणा सत्र में कुछ कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व से नवाजा गया जिसमें सितारगंज के जिला संयोजक अमित सागर को नैनीताल विभाग के सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। सागर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को संगठन ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसका में निस्वार्थ भाव से कार्य करूंगा और मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझता हूं कि मैं विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्य करता हूं मैं विश्वास दिलाता हूं की अपनी क्षमता से ज्यादा संगठन के लिए कार्य करूंगा और संगठन को और ज्यादा मजबूती के साथ विस्तार करने का भी प्रयास करूंगा।
सागर ने नवीन दायित्व मिलने के उपरांत देहरादून पहुंच कर उत्तराखंड के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर मंत्री सौरव बहुगुणा ने सागर को नवीन दायित्व की मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी।