सितारगंज।
हिन्दुओं के बीच गोपाष्टमी का खास महत्व है। यह दिन ब्रज गोकुल मथुरा वृन्दावन द्वारकाधीश और पुरी में अत्यंत श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया जाता है। गोपाष्टमी के शुभ दिन पर साधक भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में शांति सुख और समृद्धि आती है। गोपाष्टमी में शुभ अवसर पर सितारगंज के श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाअभिषेक के बाद भजन संकीर्तन किया गया जिसके बाद उत्सव में आए श्रद्धालुओं ने श्रृंगार दर्शन कर गौमाता और ठाकुर जी को आरती की जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और महामंत्री राजेश जिंदल एवम कोषाध्यक्ष संदीप बंसल ने कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। उत्सव में गोशाला पूर्व अध्यक्ष शीतल सिंघल, सागर मल,पवन कुमार,नरेश कुमार,मुकेश कुमार,दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।