सितारगंज। सितारगंज बैगुल डाम के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण हाई टेंशन लाइन तक पानी पहुंच गया है। इससे पानी मे करंट फैलने का खतरा पनप रहा है और निकटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को डर सताने लगा है कि कहीं उनको करंट न लग जाये। इसके अलावा गांव के किसी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना न हो। इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। इतना ही नहीं जल भराव से ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ फसल भी डूब कर बर्बाद हो रही है।
असल में बैगुल डाम में लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है जिस कारण पानी आसपास के गांवों तक पहुंच गया है। डाम के पानी से ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई है। इसके अलावा अब पानी की जड़ में हाई टेंशन विद्युत लाइन के खम्बे भी आ गए हैं । ग्रामीणों के बताया कि खम्बे डूबने से उनकी मुसीबत और बढ़ गई है। पहले फसल बर्बाद हो रही थी। और अब तो करंट लगने का भी लगातार भय बना हुआ है।