रामनगर। सुप्रसिद्ध रामनगर हनुमान धाम मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसका एक गुम्बद थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे श्रद्धालुओ में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भगवान श्री हनुमान जी महाराज ने अपने भक्तों को बचाने के लिए इस आकाशीय आपदा को अपने सिर ओढ़ लिया। ऐसा इस लिए भी कहा जा रहा है क्योंकि आकाशिये विजली गिरने पर मंदिर एक एक गुम्बद को तनिक मात्र ही नुकसान हुआ लेकिन देखने वालों के अनुसार कहा जा रहा है कि यदि वह बिजली अगर कही और गिरती तो जरूर ही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती थी। कुल मिलाकर भले ही आकाशीय बिजली गिरने से किसी का नुकसान न हुअहो मगर भय का माहौल जरूर व्याप्त हो गया है। मिली जानकारी अनुसार प्रशिद्ध श्री हनुमान धाम मंदिर के गुम्बद पर आज सायंकाल आकाशीय विजली गिरने से एक वडा हादसा तल गया है जिसमे,कोइ जन हानी नहीं हुयी।