सरकार की दरियादिली नहीं ये किसानों के संघर्ष की जीत है। पाल

सितारगंज। सितारगंज महाराणा प्रताप चौक पर पूर्व विधायक नारायणपाल समेत कई किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर हर्ष जताते हुए मिष्ठान वितरण किया। महाराण प्रताप चौक पर कुछ संगठनो द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया जिसमें पूर्व विधायक नारायणपाल ने कहा कि जहाँ हमे इस बात का हर्ष है कि सरकार ने किसानों के मजबूत इरादों के सामने घुटने टेकते हुए तीनों कानून वापस ले लिए है वहीं इस बात का बहुत दुःख भी है कि 800 शहीद किसानों के बारे में सरकार ने क्यों कुछ नही कहा।
आखिरकार एक साल के कड़े संघर्ष के बाद आज प्रदर्शन कर रहे किसानों की जीत हुई है, आज किसानों की कड़ी तपस्या के आगे केंद्र सरकार ने हार मान ली है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही आंदोलनकारी किसान समुदाय में जश्न की लहर दौड़ गई है। सम्पूर्ण विपक्ष केंद्र के इस बैकफुट को किसानों की जीत बता रहा है।
वहीं किसानों की इस जीत पर राजनीति जगत में मिली जुली प्रतिक्रिया है। कई नेताओं ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया तो किसी ने इस फैसले को लेने में लगे 1 साल के समय पर मोदी सरकार पर तंज कसा है। मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में गुरुदेव सिंह, नवतेज सिंह, दलजीत सिंह,बिट्टू सिंह,जीत सिंह, अनीस अंसारी, भैया अंसारी,खुशाल सिंह बिष्ट, आकाश अंसारी,अब्दुल कयूम, नासिर हुसैन, फैजान अंसारी आदि उपस्थित थे

You cannot copy content of this page