नानकमत्ता। घर में चारपाई पर सोए हुए 5 वर्ष के बच्चे को तेंदुआ उठा कर जंगल ले गया । घर वालों के ढूंढने पर बच्चा जब नहीं मिला तो किसी के बताने पर परिजन व पड़ोसी जंगल की ओर गए तो वही नदी के किनारे तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। और नदी किनारे बच्चा घायल अवस्था मे मिला। बच्चे के गले पर तेंदुए के दांतों के निशान पाए जाने पर पता चला कि बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया था। वहीं गंभीर चोटिल होने पर बच्चे की मौत हो गयी। नानकमत्ता विडोरा मझोला की इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला दिया है। वहीं मौके पर पहुँची नानकमतत्ता पुलिस ने बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाने के बाद भी उसे नही बचाया जा सका।