खटीमा। पूर्व में उत्तराखंड भूषण व उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किसान अनिलदीप महल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही कृषि के क्षेत्र में अनिलदीप की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस कार्य को निरन्तर आगे बढ़ाते रहने की सलाह दी जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सहायता देने का भी अस्वासन दिया। बता दें कि अनिलदीप महल जो कि सितारगंज क्षेत्र के बिजटी पटिया ग्राम के रहने वाले है जहां उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई गयी हैं, जो कि पौराणिक काल मे अच्छी सेहत के लिए आयुर्वेद की सलाह मानी जाती थी । अनिलदीप ने लाल,नीले,काले,पीले, हरे रंग के चावल और गेहूं साथ ही लाल, भिंडी लाल केला आदि उगाकर कृषि के क्षेत्र में एक नई क्रांति लायी है।