सीएम ने शिक्षिकाओं की इस पहल की सराहना की।

शिक्षिकाओं ने लिखी बाल साहित्य पर आधारित पुस्तकें। सीएम ने किया विमोचन।


सितारगंज। जनपद ऊधम सिंह नगर की तीन शिक्षिकाओं ने कोविड 19 में लगे लाॅकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए बाल साहित्य पर आधारित, प्राथमिक कक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें लिखीं। इन पुस्तकों में से *बाल ज्ञान प्रवाहिनी तीनों शिक्षिकाओं:-
पुष्पा जोशी ‘प्राकाम्य’ सहायक अध्यापिका राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्तिफार्म-5 सितारगंज,श्रीमती गायत्री पांडे, प्राथमिक विद्यालय संजय नगर रुद्रपुर व शगुफ्ता रहमान, प्राथमिक विद्यालय काशीपुर द्वारा लिखी गईं हैं। जबकि अन्य तीन पुस्तकें
1- बाल काव्यांजलि ।
2- धूम-धूम-धूम तक-धिना-धिन।
3-झूम-झूम-झूमकर नाचें हम।
पुष्पा जोशी ‘प्राकाम्य’ सहायक अध्यापिका राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्तिफार्म-5, सितारगंज द्वारा लिखित हैं । पुस्तकों का विमोचन सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय मंत्री भूतपूर्व सांसद अजय भट्ट ने किया। सीएम ने छात्रहित में किये गये इस कार्य की सराहना की। साथ ही कहा ये पुस्तकें बच्चों का मार्गदर्शन करेंगी। उन्होंने शिक्षिकाओं द्वारा लिखित पुस्तकों की सराहना की।

You cannot copy content of this page