पादुका प्राप्ति की लीला से दर्शक हुए भावविभोर।

सितारगंज लामलीला मंच पर दसवे दिन सुमन्त का लौटना, दशरथ मरण,भरत मिलाप, पादुका प्राप्ति की लीला का मंचन किया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने इन भावपूर्ण दृश्यों में सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।


आज सितारगंज रामलीला मंच पर सदैव की भांति पूजा अर्चना के बाद दसवे दिन की लीला का शुभारंभ हुआ। जिसमे श्री बाल कृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों ने सुमन्त का लौटना, दशरथ मरण, भरत मिलाप, पादुका प्राप्ति आदि की लीला का सुंदर मंचन किया। मंचन के दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन्स का पालन किया गया। भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलने से ही जीवन का उद्धार सम्भव है। राम लखन के वनवास जाने पर महाराज दशरथ ने पुत्र वियोग में अपने प्राण त्याग दिए। मंच का संचालन एडवोकेट अमित रस्तोगी ने किया। इस अवसर श्री रामलीला संचालन समिति के संयोजक राकेश त्यागी, एमपी तिवारी, सुरेश जैन,आशीष पाण्डेय, पवन अग्रवाल, भीमसेन गर्ग, एडवोकेट अमित रस्तोगी, राजेंद्र चौहान, सुरेश अग्रवाल, दीपचंद्र कौशल, अजय कौशल, सौरभ सक्सेना, शिवपाल सिंह चौहान, अनिल गुप्ता, मनोज अरोरा, नीरू गुप्ता, महिपाल सिंह चौहान, भगवान सिंह भंडारी, सुरेंद्र चौहान, नरेश ठाकुर, धर्मा देवी, नीरज गुप्ता, प्रेमवती रस्तोगी, पूनम सक्सेना, कलावती, शकुंतला, माया देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page