सितारगंज। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव के लिए गठित एफएसटी ने चुनाव में परोसने के लिए लाई गई अंग्रेजी शराब से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।शक्तिफार्म व कोतवाली सितारगंज पुलिस पुलिस ने देवनगर चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्राली संख्या UK18CA3393 को रोका। इस दौरान 140 पेटी अग्रेजी शराब मार्का एसआरएस बिग हिट डीलक्स बरामद की गई। जिसकी लगभग कीमत 10 लाख आंकी गयी है। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया कोतवाली सितारगंज में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर से पुलिस द्वारा वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है जिससे इस बात का भी खुलासा हो सके कि शराब का जखीरा आया कहाँ से था और जाना कहां था। टीम में कृष्ण कुमार प्रभारी एफएसटी, संजीत कुमार, प्रभारी चौकी शक्तिफार्म, चंदन सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी सिसौना सिडकुल, संजय बोरा, थाना सितारगंज, कांस्टेबल भारत भूषण, नरेंद्र पाठक, नरेंद्र यादव, मोहित वर्मा शामिल थे।