सितारगंज। राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में राजकीय महाविद्यालय सितारगंज द्वारा विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एचआईवी से बचने की सलाह दी गई। इस जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्रचार्या डॉ राजविंदर कौर के मार्गदर्शन में हुआ।
इस पर डॉ राजविंदर कौर ने कहा कि एड्स एक असाध्यतम् बीमारी है। जो मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर देती है जिससे सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों से भी व्यक्ति परेशान होकर असमय ही काल के गाल में समा जाता है।
विश्व एड्स दिवस महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आज के समाज में एचआईवी के कलंक के खिलाफ बोलने का भी काम करता है। इस तरह अधिक से अधिक लोगों को चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों, एचआईवी जागरूकता के लिए अपना समर्थन देने के लिए कहा जाता है। इस साल वर्ल्ड एड्स डे की थीम भी इसी तर्ज पर है- “असमानता समाप्त करें,एड्स का अंत करें।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सविता रानी ने बताया कि एड्स आज विश्व की सर्वाधिक तेजी से फैलने वाली बीमारी है,जो लाइलाज है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ अनीता नेगी, डॉ कमला उपाध्याय, डॉ वंदना बंसल ,डॉ भुवनेश कुमार ,डॉ नीति चौहान आदि उपस्थित रहे।