मुकदमा वापस लेने और आरटीओ पर कार्रवाई की मांग।
खटीमा। उत्तराखंड में चुनाव कवरेज के लिए आ रहे जनज्वार न्यूज़ वेबसाइट के संपादक अजय प्रकाश से अभद्रता और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई पर पत्रकारों में रोष है। सितारगंज में एनजेयूआई के पदाधिकारियों ने बैठक कर घटना की निंदा की। साथ ही पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने और आरोपी एआरटीओ पर कार्रवाई की मांग की गई।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में एनयूजेआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि चुनाव कवरेज के लिए आ रहे पत्रकार की गाड़ी अचानक रोककर जब्त कर लेना निंदनीय है। इतना ही नहीं एआरटीओ वीके सिंह ने संपादक अजय प्रकाश पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज कर दिया। रावत ने तत्काल केस वापस लेने के साथ ही आरोपी एआरटीओ पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर कुमाऊ सचिव रमेश यादव,नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,नगर महामंत्री आशिष पांडेय,कोषाध्यक्ष शेर सिंह, सरक्षक मुजाहिद अली,संदीप बिष्ठ,अंकुर ढल,अंकित सिंह, अमित रस्तोगी,दीपक भारद्वाज, लईक अहमद,इमरान,नकुल भट्ट,गगन सिंह,आदि उपस्थित रहे!