रुद्रपुर। जनहित कल्याण समिति ने सितारगंज में बढ़ती चोरियों और नशे की प्रवृत्ति रोकने की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन दिया है।
एसएसपी को दिए ज्ञापन में समिति ने कहा है कि क्षेत्र में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही है। इसके अलावा नशाखोरी भी बढ़ रही है। कुछ असामाजिक तत्व नशे का कारोबार कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। जिस कारण समिति ने एसएसपी से चोरियों और नशे पर लगाम लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सलीम रिजवी, मोहम्मद असीम,रजा अजहरी, और मुशीर अहमद लारी शामिल हैं।