सितारगंज। शनिवार को राइस मिलर्स एसोसिएशन की बैठक अग्रसेन ट्रस्ट भवन में आयोजित को गई। इस दौरान सर्वसम्मति से एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें विनोद अग्रवाल अध्यक्ष और रितेश गोयल को महामंत्री चुना गया।
बैठक में अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा सर्वसम्मति से शिव कुमार मित्तल, नरेश कंसल, कृष्ण कुमार गर्ग, सुरेश अग्रवाल को संरक्षक चना गया। उपाध्यक्ष पद पर मोहित सिंघल, कोषाध्यक्ष अर्पित गर्ग, मंत्री सौरभ सिंघल चुने गए। निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।समाजसेवी शिवकुमार मित्तल ने कहा कि कमेटी के सदस्य एसोसिएशन के हितों में कार्य करें। पूर्व दर्ज राज्य मंत्री कमल जिंदल ने कहा कि राइस मिलर्स और किसानों की समस्याओं को शासन स्तर से हल कराने का प्रवास किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष याद राम गुप्ता ने कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर राजाराम, मुकेश गर्ग, राजेन्द्र खुराना, सतीश गोयल, प्रमोद अग्रवाल, रोहित गोयल, विनयकांत, कपिल सिंघल आदि मौजूद रहे।