सितारगंज। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक रामलीला परिसर में विधानसभा प्रभारी वरुण अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तओं ने 25 जून को आपातकाल काला दिवस मनाने का निर्णय लिया । विधानसभा प्रभारी वरुण अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आज के ही दिन आपातकाल का एलान किया था देश में 1975 से लेकर 1977 तक इमरजेंसी लगी थी आक्रोश,विद्रोह, दहशत, और तानाशाही की व्याख्या करते उस दौर में लोग आजाद होकर भी स्वतंत्र नहीं थे प्रभारी वरुण अग्रवाल ने 25 जून को आयोजित कार्यक्रम का मुख्य संयोजक महेश मित्तल व सह संयोजक सर्वजीत माटा को बनाया।संयोजक महेश मित्तल ने कहा कि आपातकाल में जिन कार्यकर्ताओं पर ज़ुल्म हुआ उन्हें या उनके परिवार के सदस्य को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राकेश राणा होंगे इस मौके पर कार्यक्रम के जिला संयोजक खूब सिंह विकल, मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा,पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश त्यागी ,मंडल महामंत्री राजू नगदली ,युवा मंडल महामंत्री सतीश उपाध्याय ,नवीन भट्ट निराला,आदेश ठाकुर,सुरेश जैन,ललित जोशी, तुषार जोशी, भोला जोशी,चन्दन श्रीवास्तव,
प्रिंस माटा,अरविंद चौरसिया,नरेश ठाकुर आदि थे। संचालन मंडल महामंत्री राजू नदगली ने किया।