(उत्तराखण्ड)सितारगंज। उधारी का फल नहीं देने पर पड़ोसियों ने ठेली वालों को पीटा। बीचबचाव के लिए आये भाई और उसको मां को भी आरोपियों ने लोहे की रॉड से पीटा।
वार्ड नंबर आठ तकिया मोहल्ला निवासी रिहाना निसार अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका बेटा दानिश रोज की तरह फल की ठेली लेकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी में उससे उधार फल मांगे। इस पर बोहनी नहीं होने की बात कहकर दानिश ने फल देने से मना कर दिया। इससे नाराज पड़ोसियों ने मिलकर बेटे पर सरिया से हमला कर दिया। बीचबचाव करने गए दूसरे बेटे आसिफ के साथ ही रिहाना से भी मारपीट की गई। रिहाना का आरोप है हमलावरो ने उसके कान के कुंडल और अंगूठी भी लूट ली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।