सितारगंज। यूथ वेलफेयर सोसाइटी एवं राइजिंग यूथ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना काल के दौरान जनता के मध्य पहुंच उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सितारगंज कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई सुधाकर जोशी एवं ललित सिंह बिष्ट व थाने के समस्त सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यूथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक अजय जायसवाल ने कहा कोरोना काल में कर रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सारे सामाजिक संगठनों एवं सरकारी संगठनों को यूथ वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मानित किया किया जा रहा है। इसी क्रम में इससे पूर्व नगर पंचायत शक्तिगढ़ के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एसडीएम ऑफिस, तहसील सरकारी अस्पताल, नगर पालिका सितारगंज एवं कोरोना काल में अच्छे कार्य कर रहे लोगों को कोरोना वारियर्स की उपाधि देते हुए किया जायेगा।
सम्मानित करने वालों में राजा हालदार गोविंद किरतुनिया, सुमित मण्डल, शिवम रस्तोगी,जयदेव राय ,संजीत मण्डल, इश्तियाक अंसारी, कृष्णा रॉय, राहुल राय,गणेश मडंल, मिथुन पहाड़, बप्पी सरकार, किशोर राय , युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रिहान अंसारी , यूनुस मंसूरी , हसन खान , शादाब इदरीशी आदि रहे।