(उत्तराखंड)सितारगंज। जहां एक ओर कोरोना से बचाव के लिए ज्यादतर लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं वहीं घर से न निकलने के कारण अपने कार्यों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ सकता है और यदि ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति द्वारा इसका उपाय नही किया गया तो इससे कई प्रकार की बीमारियाँ होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में खाली समय का सदुपयोग करके अपने आंगन को कैसे बेकार बस्तुओं से सजाया जा सकता है ये सितारगंज शिशु मंदिर के एक अध्यापक अमन पाण्डेय ने बताया। अमन पाण्डेय ने कोरोना काल के खाली समय मे अपने घर की बेकार बस्तुओं का सदुपयोग करके न केवल अपने घर का आंगन सजाया है बल्कि खाली न रहने वाली आदत को पूरा करते हुए मानसिक तनाव को दूर रखने का रास्ता भी दिखाया है। साथ ही घर के वातावरण को भी स्वच्छ बनाने का एक अच्छा प्रयास किया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से वे अपने खाली न रह पाने वाली आदत को भी पूरा कर पा रहे हैं साथ ही बेकार बस्तुओं का सदुपयोग करके घर के आंगन में पेंड-पौधे लगाने के लिए गमले बना रहे है जिससे उनके घर का आंगन भी सुंदर लगने लगा है और उसे देखकर वो अपने पास काम न होने की चिंता को भी भूल गए हैं।