सितारगंज।हैल्पिंग हैंड्स द सनराइज टीम सदस्यों ने ग्रामीणों को मच्छरों की समस्या से कुछ हद तक निजात दिलाने के लिए घरों में फागिंग कार्य किया। ग्रामवासियों ने टीम द्वारा किये गए कार्य की सराहना करते हुए टीम का धन्यवाद किया।
रविवार शाम हैल्पिंग हैंड्स द सनराइज टीम सदस्यों द्वारा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और डेंगू से बचाव के लिए गोठा गांव पहुंचकर झोपड़ियों में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में फागिंग कार्य किया गया। जिससे झोपड़ियों में रहने वाले ग्रामीणों को मच्छरों के प्रकोप से कुछ हद तक राहत मिल सके।कोरोना महामारी के बीच सामाजिक संस्थाए जहां लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सैनिटाइजर ,दवाइयों ,राशन सहित अन्य सामान मुहैया करा रहे है वही हैल्पिंग हैंड्स द सनराइज टीम ग्राम गोठा पहुंच डेंगू से बचाव और मच्छरों के प्रकोप से बचाने के प्रयास में लगे हैं । शान खान, यश अरोरा सुरेंद्र गुप्ता ,रईस अहमद,नीरज बोरा , इसरार अहमद, अज़हर मिया आदि इस कार्य मे शामिल रहे।