(उत्तराखंड)शक्तिफार्म। कोरोना के इस विषम काल में श्रीमद भागवत कथा वाचक राम चन्द्र राय लगातार कोरोना से वचाव के लिये जनजागरण अभियान चला रहे है। वही राय अब असहाय ,जरूरत मंद लोगो को राशन भी उपलब्ध करवा रहे है। राय अकेले ही अपने वाहन में राशन सामग्री लेकर उन लोगो तक पहुँच जाते है जिन्हें वास्तव में भोजन की जरूरत है,,राम चन्द्र राय का कहना है कि वो कई लोगो को जानते हैं जो मात्र पेंशन के जरिये अपना जीवन निर्वाह करते है,उन्होने कहा कि ऐसे कई दर्जन लोगों को उन्होंने सहयाता पहुचाई है जो बेघर है ,सड़क पर घूमने वाले विक्षिप्त को भी उन्होंने खाद्य सामग्री उप्लब्ध करायी है।राशन के साथ साथ वे उन लोगो को मास्क,सैनीटाइजर, दवाई भी उपलब्ध करवा रहे है।राम चन्द्र राय ने कहा सरकार की गाइडलाईन का पालन करते हमे कोरोना महामारी को शिकस्त देना है जिसके लिये व्यापक जागरूकता ही एकमात्र उपाय है ।राम चन्द्र ने ये भी बताया कि उनको श्रीमद्भागवत व्यासपीठ से मिले धन एवं कोरोना काल मे अनुदान स्वरूप मिले धन को असहाय लोगो तक पहुचाकर ईस्वर की सेवा कर रहे है। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है, लोगों से उनका कहना हैं कि इस मुश्किल घड़ी में मानवता का परिचय देते हुए एक दूसरे का साथ निभाये,यदि किसी गली मोहल्ले में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो उसे घृणा से न देखे बल्कि उसकी हिम्मत बढ़ाये। और मैं खुद भी अंतिम सांस तक देश सेवा में तत्पर रहूँगा।