सितारगंज। व्यापार मंडल व रक्तदान समिति के सहयोग से नगर में 10 रुपये की भर पेट भोजन थाल कैंटीन का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने किया । व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में सरकारी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ रहती है जिसमे अपने मरीज को दूर दराज से लेकर आये लोग कई बार धन के अभाव में भूखे ही रह जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने मरीज के साथ कई बार पूरा दिन रुकना पड़ता है ऐसे में इस कैंटीन से मात्र 10 रुपये में कोई भी भोजन कर सकता है । राजीव गुप्ता ने बताया कि वैसे तो ये भोजन हम उन्हें निःशुल्क भी उपलब्ध करा सकते हैं लेकिन कई बार लोग मुफ्त का भोजन समझकर उसकी बर्बादी कर देते हैं। इसलिए भोजन का निम्न शुल्क 10 रुपये रखा गया है।साथ ही उनके द्वारा ऑक्सीमीटर भी निम्न दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है ।इस उपलक्ष्य पर राजकुमार अग्रवाल,नीरज मिश्रा,रूपल अग्रवाल, विजय कौशल,बंटी अग्रवाल, सोनू माटा, ताबिर अंसारी आदि उपस्तिथि थे।