सितारगंज। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के तहत एक्स्पोज़र टूर के अंतर्गत लगभग 300 छात्राओं ने रामनगर और मां गर्जिया देवी मंदिर भ्रमण किया।
जहां छात्राओं को नेशनल कार्बेट पार्क सहित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मां गर्जिया देवी मंदिर का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने पर्यावरण व जंगली जानवरों से संबंधित आयुर्वेदिक दवाओं और धार्मिक स्तर की जानकारी ली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सितारगंज की कक्षा 9 और 11 की छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण दल को प्रधानाचार्या अर्चना पाठक ने संचालित किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा छात्राओं कि शैक्षिक गतिविधियों के अलावा उनके विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखने वाली छात्राओं उनके अध्यन के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य छात्राओं का सर्वांगीण विकास है। टूर में छात्राओं के साथ उनके नेतृत्व के लिए विमला, मधु,प्रेमलता,आशा,कविता, प्रियंका,फरहा,भारती,पल्लवी एवम जिज्ञासा आदि अध्यापिकाएं साथ रहीं।