सितारगंज। वार्ड नौ स्थित निजी विद्यालय मे स्पर्श अस्पताल के नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमे 2 सौ से अधिक मरीजों ने जांच करवाई। शिविर का शुभारंभ विधालय स्वामी रविन्द्र कौर माटा ने रिबन काट कर किया।
शिविर के द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन भी करवाया गया। वहीं समाजसेवी तेजिन्दर सिह माटा ने बताया कि शिविर में डाक्टरों की टीम के द्वारा बारीकी से मरीज़ों की जाँच की गयी। जिसमे मरीजों ने नेत्र जांच का निशुल्क लाभ लिया। तेजिन्दर सिहं माटा ने बताया कि वो आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगवाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को निशुल्क जांच का लाभ मिल सके। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषिकेश सिंह ने नेत्र परीक्षण किया। मोतियाबिंद के मरीज़ों की जाँच कर उनके आपरेशन भी किये गये। शिविर नेत्र जांच टीम के डॉक्टर ऋषिकेश सिंह, डा सुरेश, डा युसुफ, डा अमित, समेत आयोजक मंडली के निर्वतमान पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, सर्वजीत सिंह माटा ,हरजीत सिंह माटा,गिरजेश कुमार,रविन्द्र सिंह, रामस्वरूप देवल, पवन देवल,विजय पाल सक्सेना,विनोद सक्सेना, बवलू सक्सेना,सुमित,गुरजोत सिह, गणेश गुप्ता,शिवम श्रीवास्तव, राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।