सितारगंज।
राजकीय बालिका विद्यालय सितारगंज में 10 वीं और 12 वीं की उपचारात्मक कक्षाएं चलाई जा रही हैं। साइंस व अंग्रेजी जैसे विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु विद्यालय की बालिकाओं को विद्यालय समय से पहले 2 घंटे पहले ही अतिरिक्त शिक्षिकाओं द्वारा कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसका मुख्य कारण 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करवाना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना पाठक ने बताया कि विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षिकाओं को 3 माह के लिए रखा गया है जिससे कि वे छात्राओं की उपचारात्मक कक्षा दिलवा सकें।
उन्होंने बताया कि ये कक्षाएं 1दिसंबर से चलाई जा रही हैं जिसकी अवधि 3 माह की है जो कि 28 फरवरी तक चलेंगी। प्रधानाचार्या अर्चना ने कहा कि जो छात्राएं विद्यालय में पूर्ण रूप से विषय को समझ नहीं पाती हैं, इन अतिरिक्त कक्षाओं के द्वारा उनका विकास हो सकेगा और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से छात्राएं पास होंगी। जिससे कि अपने विद्यालय की छात्राओं को अच्छे अंकों से पास करवाने का हमारा उद्देश पूर्ण हो सकेगा।