सितारगंज।इस कोरोना जैसी महामारी में जहां अपने भी साथ छोड़कर दूर हो रहे हैं । इतना ही नहीं अपनों की चिताओं के पास तक जाने में अपना नुकसान समझ रहे हैं। ऐसे में तो इंसान को सिर्फ भगवान का ही सहारा हो सकता है। लेकिन भगवान भी इंसान की मदद को खुद कभी नहीं आते मदद का काम भी इंसान को इंसानियत से ऊपर उठकर खुद ही करना पड़ता है। ऐसी ही कठिन घड़ी में भगवान ने इंसान को ही इंसान की मदद करने का माध्यम बना दिया है जिसका उदाहरण क्षेत्र में सक्रिय कई समाजसेवी संस्थाएं हैं। जिनमे क्षेत्र के युवाओं की हाल ही में शुरू हुई है एक समाज सेवी संस्था इस्तियाकवादी संस्था द्वारा क्षेत्र में दिन रात समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है इस संस्था द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीज़न सिलेंडरों से लेकर जरूरी दवाई आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। इन दिनों क्षेत्र में इस संस्था में प्रमुख इस्तियाक अंसारी और ताबिर को क्षेत्रवासियों की खूब सराहना मिल रही है । इन युवा व्यापरियों का कहना ही कि ये इस संकटकाल में लंबी लाइन में लगकर जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाते है साथ ही मरीजों को अस्पतालों में जगह न मिलने पर उन्हें बिस्तर भी मुहैया करवाते है।