सितारगंज।
करिजमेटिव एकेडमी के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने संस्थान के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
सुप्रिया कॉलोनी स्थित करिजमेटिव अकैडमी के वार्षिकोत्सव समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा एवं राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने संस्थान में वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्थान में हुई सिटी लेवल अबेकस प्रतियोगिता में वारया ग्रोवर, एसवी सिंह, मन्नत ग्रोवर, अंशुमन ठाकुर, विराज मद्धेशिया तथा अवनी नंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाण्डेय तथा ललित रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग किया गया। कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा ने करिजमेटिव के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर संस्थान की निर्देशिका राधा रस्तोगी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान, मंडल महामंत्री एडoअमित रस्तोगी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो आदेश ठाकुर, मुकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र चौधरी, सभासद रवि रस्तोगी, पंकज रावत, दीपक गुप्ता, नीशू तिवारी, किरन राना, रिद्धि तिवारी, हिना बोरा, वैशाली गुप्ता, गीतिका कोली, विशाखा गुप्ता, निकिता जोशी, रीता भट्ट, मोनिका राना, चंपा आदि लोग उपस्थित रहे।