प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता राज मिश्रा ने गुरुजनों को समर्पित किया सम्मान।
सितारगंज। सरस्वती विधा मंदिर इण्टर कालेज सितारगंज के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह विधा मंदिर इण्टर कालेज के सभागार में भारत विकास परिषद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। भाविप के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्मृतिचिन्ह देकर छात्रों को सम्मानित किया। हाईस्कूल परीक्षा में निखिल मौर्या ने 97-8/,गुंजन जोशी ने 97-4/,नितिश साहू ने 97-2/,देवेश जोशी ने 95-8/ अंक प्राप्त कर प्रदेश में क्रमशः 6,8,9,16 रैंक में टाप 20 में स्थान बनाया।इण्टरमीडिएट परीक्षा में राज मिश्रा 96-5/ अंक प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान,अनिर्क समद्दार 95-6/ रैंक 7 मोहित पाण्डे 95-4/ रैंक 8 साक्षी देवल 94-6/ रैंक 12 प्राप्त कर प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल ने मेधावी छात्रों को और अधिक परिश्रम कर भविष्य में प्रदेश के साथ साथ देश में टाप 5 में स्थान बनाने की प्रेरणा दी। प्रान्तीय मिडिया प्रभारी महेश मित्तल ने कहा कि मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती और जो बच्चा निरन्तर मेहनत कर उच्चतम प्रदर्शन करता है वही समाज में अपनी अलग पहचान बनाता है। विधालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन ने विधालय के गुरुजनों का आभार जताया कि उनकी कठिन मेहनत व परिश्रम से बच्चों ने विधालय का परिवार का और प्रदेश का नाम रौशन किया।इस मौके पर प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल,प्रान्तीय प्रकल्प,प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक व विधालय के अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन प्रान्तीय मिडिया प्रभारी महेश मित्तल,संरक्षक पवन बड़सीवाल,अध्यक्ष सुरेश जैन,कोषाध्यक्ष मनीश मित्तल,एडवोकेट अनन्त प्रकाश शुक्ला,हिमांशु सिंघल,शिवपाल सिंह चौहान,राकेश त्यागी,मोहन कुमार,राजू हरियाणवी,सरोज कंसल,महिला संयोजिका सीमा सिंघल,विधालय प्रबंध समिति के प्रबन्धक राजकुमार चौहान,कोषाध्यक्ष नवीन गोयल,राजेन्द्र मित्तल प्रधानाचार्य उमराव सिंह मनराल,आदि उपस्थित रहे।