चंडीगढ़। गली क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवें दिन शुक्रवार को दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में टीम नंबर 122 ने टीम नंबर 123 को रोचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ के 10 विभिन्न खेल मैदानों में
आयोजित किया जा रहा है। पहले मैच में टीम नंबर 122 और टीम नंबर 123 में रोचक मुकाबला हुआ। इसमें टीम नंबर 122 को 3 विकेट से जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए तीम नंबर 123 ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए ऋतिक कुमार ने 15 गेंदों पर सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। वहीं जवाब में टीम नंबर 122 के सलामी बल्लेबाज मनराज ने 58 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 3 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया। जिसके बाद उत्तराखंड रतन अनिल दीप महल के बेटे मनराज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस अवसर पर यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन और चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी रामगोपाल ने हौसला बढ़ाते हुए उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। और मैन ऑफ द मैच मनराल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड किसानी में अनिलदीप महल अपनी प्रतिभा के लिए मशहूर हैं वैसे ही मनराज भी देश के लिए खेल कर एक दिन नाम रौशन करेगा।टंडन ने कहा कि गली क्रिकेट का उद्देश्य युवा टैलेंट की परत कर उन्हें बीसीसीआई के आयोजनों तक पहुंचाना है