सितारगंज। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आज वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल सिंघल,व विशिष्ट अतिथि अजीत सिंह जोसन समेत विद्यालय के अध्यक्ष नरेश कंसल, प्रबंधक शिवपाल चौहान,नगर चेयरमैन हरीश दुबे,प्रदीप दुबे, चंद्रशेखर नगर प्रचारक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य बिरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभी ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार वितरण के साथ उनके भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें सदैव आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं प्रबंध समिति और अभिभावक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ आये अभिभावको को परीक्षाफल वितरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विनोद द्विवेदी, अमन पांडेय, कीर्ति बल्लभ गहतोड़ी, चंद्रभान, मनोज, रेखा गंगवार, मोनिका राना, किरन वर्मा, सोनी दुर्गापाल, किरन गोस्वामी, तुलसी गहतोड़ी, रूपाली श्रीवास्तव, बबिता आदि उपस्थित रहे।