सितारगंज। नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती जवाहरनगर निवासी भूवनचंद्र सुयाल कि बीती दिनांक 13 जुलाई दिन बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। परिजनों ने केंद्र संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था । चिकित्सा विभाग ने नशा मुक्ति केंद्र पर कार्यवाही करते हुए नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र को सील कर दिया। इधर केंद्र संचालकों द्वारा मृतक के परिजनों पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी जानकारी उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय को मिली और सुमन राय सितारगंज से किच्छा पहुंची जहां मृतक के परिजनों से मिलने भी गयी वहां जाकर पता चला कि मृतक के परिजन अल्मोड़ा में अपने मूल आवास पर गए हुए हैं,जिस कारण सुमन राय ने मृतक भुवन चंद के पड़ोसियों से मामले की जानकारी ली और मृतक भुवन चंद के परिजनों से दूरभाष पर संपर्क करके उन्हें सहायता करने का आश्वासन दिया। सुमन राय का कहना है कि वो पुलिस से मिलकर मृतक भुवन चंद की मृत्यु के कारणों की जानकारी लेंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहेंगी। इसके अलावा मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता भी करेंगी।