(उत्तराखंड)सितारगंज। पलिया लखीमपुर खीरी से बिना अनुमति आये ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने वाले लोगों को सितारगंज तहीलदार व पुलिस एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा रोककर पूंछतांछ की गई तो पता चला कि ये लोग सितारगंज मालिक गैस प्लांट से 2000 रुपये प्रति ऑक्सीजन गैस सिलेंडर खरिदने आये थे जिसमें उन्हें एक सिलेंडर ही भरा मिला बाकी 3 खाली थे क्योंकि ये लोग बिना मास्क लगाए और बिना अनुमति के आये थे इसलिए पुलिस द्वारा उनके दोनों अभ्युक्तो के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन मामले में कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साथ ही चारों सिलेंडर भी जप्त कर लये गए हैं। उसी दौरान पुलिस ने एक जरूरत मंद व्यक्ति को भी वहाँ से जाते देखा तो पूंछतांछ में पता चला कि उसके परिजन को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है तो पुलिस द्वारा उसे ऑक्सीजन सिलेंडर भी उओलब्ध कराया गया। कर्यवाही करने वाली संयुक्त टीम में तहसीलदार परमेश्वरी लाल,एसएचओ सलाउद्दीन खान,एसएसआई सुधाकर जोशी,ललित बिष्ट,राजेश पाण्डेय,नरेंद्र यादव,उमेश राज मोहसिन उपस्थित थे।