सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में आई क्यू ए सी द्वारा आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसका विषय था “उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार” उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का रोवर्स/ रेंजर्स की टीम द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।उसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया गया। तदोपरांत महाविद्यालय का कुल गीत गाया गया उसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा द्वारा अतिथियों को शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए और निरंतर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए अपनी विधायक निधि से 6 लाख देने की घोषणा की, जिससे महाविद्यालय तथा छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके। इसी के साथ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा टेबलेट वितरण योजना की सूची जारी कर मुख्यमंत्री टेबलेट योजना का महाविद्यालय में उद्घाटन किया गया । इसी के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित अतिविशिष्ट अतिथि डॉ बहादुर सिंह बिष्ट ने” उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए और छात्र छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे अपने जीवन में कुछ पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें और तब तक न बैठें, जब तक सफलता न मिल जाए। इसी के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि डॉ रीता शर्मा द्वारा भी संगोष्ठी के विषय “उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार” पर अपना वक्तव्य दिया। इसी के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि डॉ योगेश शर्मा ने उच्च शिक्षा में उन्नयन विषय पर अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया । इसी के साथ संगोष्ठी की सह समन्वयक डॉ राजविंदर कौर ने मंत्री जी को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने छात्र संख्या के सापेक्ष प्राध्यापकों की कमी की बात कही, जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता महाविद्यालय में बनी रहे। उन्होंने शिक्षक संघ की तरफ से प्राध्यापकों के लिए आवासीय क्वॉर्टर्स की मांग रखी तथा महाविद्यालय को पी जी किये जाने की भी छात्रों की ओर से मांग रखी ।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा कुमाऊंनी समूह नृत्य व पंजाबी व बंगाली नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आयोजक सचिव डॉक्टर सत्य मित्र की पुस्तक “भारतीय ग्रामीण महिलाओं की परिवार चेतना ” का भी आमंत्रित अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनीता नेगी व कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ रजविंदर कौर व आयोजक सचिव डॉ सत्य मित्र द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनीता नेगी, डॉ राजविंदर कौर, डॉ सत्य मित्र , डॉ सुनीता उपाध्याय ,डॉ सविता रानी, डॉ चारू चंद्र उप्रेती, डॉ भुवनेश कुमार ,डॉ नीति चौहान, डॉ रितिका गोस्वामी, डॉ अंजू जोशी ,डॉ वंदना बंसल तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी डी के तिवारी ,केदार दत्त पुनेठा ,राजेंद्र सिंह ,रमेश चंद्र कर्नाटक ,दीवान सिंह धोनी , राजेंद्र सिंह राणा , संजय कुमार उपस्थित रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।