किच्छा। नगर मव संचालित दिशा कोचिंग सेंटर की डायरेक्टर अंजिता के पति जसबीर सिंह कुछ मरीजों के लिए दो एम्बुलेन्स व्यवस्था करने दो दिन पूर्व जब डीपीआरओ के साथ मेडिकल कॉलेज गए तो वहां एंबुलेंस नहीं मिल पा रही थी, डीपीआरओ के प्रयासों के बाद भी एबुलेंस नहीं मिल पाई जिस कारण जसबीर सिंह के मन मे ये चुभ गयी। और जब ग्राम पंचायत अधिकारी जसबीर सिंह अपनी सहयोगी ग्राम पंचायत अधिकारी के घर खटीमा गये तो सहयोगी अधिकारी के भाई की मौत केवल ऐम्बुलेंस के अभाव में हो गई। और तब ग्राम पंचायत अधिकारी जसबीर सिंह ने अपनी पत्नी अंजिता से बात की तो उनका सुझाव ये था कि क्यों न वो अपने कोचिंग की दोनों बसों को कोरोना काल तक एम्बुलेंस में परिवर्तित कर के समाज सेवी संस्था को देकर कुछ जरूरत मन्दो का तो भला कर ही सकते है। और फिर दिशा कोचिंग की डायरेक्टर अंजिता ने बसों को एंबुलेंस में बदलने का फैसला किया और एक एनजीओ जिम्मेदारी डॉट कॉम को दे दिया, जिम्मेदारी डॉट कॉम की अध्यक्ष देवयानी गाबा है, जो समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं, अंजिता की अपने क्षेत्रवासियों के लिए एक सराहनीय पहल है जिससे सीख लेकर आज की इस भयाभय स्थिति में हम सब को कुछ न कुछ करना चाहिए।