सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉ सुभाष चन्द्र वर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इसके उपरांत चीफ प्रॉक्टर डॉ अनीता नेगी, कार्यक्रम की संयोजक डॉ राजविन्दर कौर ,कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ भुवनेश कुमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत सभा में उपस्थित विद्यार्थियों ने भी उन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा ने व्हिसल बजा कर रेस का प्रारंभ किया । रेस राजकीय महाविद्यालय सितारगंज से प्रारंभ होकर ग्राम सिसौना के मुख्य चौराहे से भ्रमण कर वापस महाविद्यालय लौटी । इसके उपरांत राष्ट्रीय एकता दिवस को संबोधित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन तथा आदर्शों के बारे में बताया। इसके उपरांत डॉ अनीता नेगी ने बताया कि हमें एकता बनाकर रहना चाहिए तथा देश के विकास में सहायक बनना चाहिए। इसके उपरांत कार्यक्रम की संयोजक डॉ राजविंदर कौर ने छात्रों को अनुशासन में रहने तथा अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ वंदना बंसल तथा डॉक्टर भुवनेश कुमार ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। अंत में मिष्ठान वितरण कर सभा विसर्जित की गई। कार्यक्रम में श्री डीके तिवारी ,शुभम गंगवार, राजेंद्र सिंह, रमेश कर्नाटक ,संजय कुमार, दीवान सिंह धोनी ,विक्रांत ,मुस्कान श्रीवास्तव,नीतू कोहली, यशोदा ,मोहम्मद जकी, मुस्कान, शिवानी रस्तोगी,शोयबा, साक्षी आर्या, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।