रामनगर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें मानसिक बीमार एवं मानसिक विकलांग लोगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने ,उनके लिए बनाये गये कानूनों के तहत उन्हें इलाज एवं उनके विधिक अधिकार व उनके लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही रामनगर अस्पताल में मनोचिकित्सक डॉक्टर की नियुक्ति एवं मानसिक वार्ड बनाने की मांग की गई।
राम दत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में पैरा लीगल वालंटियर जीवन सत्यवली ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रकाश डालते हुए मानसिक स्वास्थ्य की और जागरूक रहने की जरूरत पर जोर डालते हुए मानसिक रोगियों को झाड़-फूंक से दूर रहकर डॉक्टरी इलाज में काउंसलिंग की जरूरत बताई ।
सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट प्रभात ध्यानी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि किआज अधिकांश लोग असुरक्षा व चिंताओं से ग्रसित है है जिसके कारण वह तमाम मानसिक विकारों का शिकार हो रहा है। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य व बेहतर इलाज हेतु लोगों को अंधविश्वास के बजाय अच्छे डॉक्टर से सलाह लेने की अपील की ।एडवोकेट ललित पांडे ने सभी से पॉजिटिव रहने की जरूरत पर जोर दिया ।
संयुक्त चिकित्सालय के डॉ अनमोल ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण वह उसके लक्षण तथा शरीर में होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस चौहान ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कानूनी की पक्ष जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा डॉ सूरज, डॉक्टर मुशाहिद सहित संयुक्त चिकित्सालय में उपस्थिति कई लोगों ने भाग लिया।