रामनगर, सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी द्वारा रामनगर के विभिन्न रिहायशी इलाकों से रेस्क्यू किए गए भिन्न भिन्न प्रजाति के 15 सांपों को आबादी से दूर घने जंगलों में आजाद किया गया। आजाद किए जाने वाले सांपों में 14 फीट लंबा 1 किंग कोबरा, 11 कोबरा, 1 अजगर, 1 करैत, तथा 1 वुल्फ स्नेक शामिल थे। इस मौके पर वन विभाग से डी एफ ओ चंद्रशेखर जोशी के निर्देशानुसार रेंज अधिकारी ललित जोशी, वन दरोगा बीरेन्द्र प्रसाद पांडे, वाहन चालक मनोज तथा सर्प मित्र अर्जुन कश्यप तथा सेव द स्नेक सोसाइटी के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप, अनुज कश्यप, सोनिया सत्यवली, महेंद्र आर्या आदि लोग वहां मौजूद रहे।