रामनगर। कोसी नदी में डूबकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी। जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रामनगर कोसी नदी के बहाव में मौहम्मद अली उम्र-10वर्ष पुत्र शरफुद्दीन उर्फ बबलू निवासी बुधबाजार मानपुर मुरादाबाद अपने परिजनों माता,चाचा, फूफा, भाई, चाची आदि (कुल12)के साथ ट्रेन से रामनगर घूमने आया था। जहां से वे घूमने हेतु गर्जिया मन्दिर रोड से कोसी नदी में झूला पुल के पास चले गए। जहाँ पर उक्त मौहम्मद अली का पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। जिसे परिजनों द्वारा बचाने की कोशिश की गयी लेकिन उक्त बालक नदी के बहाव में बह गया। जिसकी सूचना परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित करने पर पुलिस द्वारा उक्त बच्चे को बरामद कर संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया है। मामले में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।