रामनगर। सांपों के काटने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। खेतों में काम करने जा रहे लोग सर्पदंश का शिकार बन रहे हैं।
जिस प्रकार बीते दो दिनों में सर्प द्वारा तीन लोगों को काट लिया गया और वहीं सेव द स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी रामनगर द्वारा सर्पदंश से पीड़ित 3 लोगों की उपचार कर जान बचाई गई है। वह अपने आप मे कुदरत के फरिश्तों द्वारा किया गया काम है। जिसमें 28 वर्षीय अरशद निवासी अगवानपुर मुरादाबाद, व 23 वर्षीय अंजलि सेनी निवासी तेलीपुरा रोड रामनगर, तथा 29 वर्षीय बिमला देवी निवासी ग्राम आमडण्डा (खत्ता) आदि जिन्होंने विषैले सर्पदंश से निजात पाकर संस्था को ढेर सारी दुआयें दी।