सितारगंज। चेकिंग के दौरान पीलीभीत रोड पर पुलिस ने एक पिकअप पकड़ी। इसमें 27 गिल्ट खैर की लकड़ी बरामद की गई। पुलिस ने बाद में मामला वन विभाग के हवाले कर दिया।
पीलीभीत रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक ने सरकड़ा रोड की ओर गाड़ी मोड़ दी। इसके बाद वाहन सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग के अफसरों को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया ।