सितारगंज। बालाजी एक्शन बिल्डवैल फैक्ट्री में रोलर मशीन से श्रमिक का हाथ कटने के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री प्रबधंन समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई श्रमिक की पत्नी की तहरीर पर हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिडकुल के पहाड़ी उकरौली निवासी रुपवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पति रतिराम बालाजी एक्शन बिल्डवैल कम्पनी में ठेकेदार ग्रोवल इंटरप्राइजेज की ओर से हेल्पर का काम करता है। नौ जुलाई को उसके पति से फैक्ट्री प्रबधंन ने जबरन रोलर मशीन की सफाई कराई। जबकि उनका पति रोलर मशीन को बंद करने का अनुरोध कर रहा था। लेकिन अधिकारियों ने मशीन को बंद करने पर काम में असर होने की बात कहकर मामला टाल दिया। इसी दौरान रोलर मशीन की चपेट में आकर उसके पति रतिराम का हाथ जख्मी हो गया। जान बचाने के लिये डॉक्टरों को उसके पति का हाथ ही काटना पड़ा। उसने आरोप लगाया कि पति का हाथ फैक्ट्री प्रबधंन की लापरवाही कटा है। अस्पताल में रतिराम जिदंगी और मौत से जूझ रहा है। श्रमिक की पत्नी ने रतिराम के साथ घटी घटना के लिये फैक्ट्री के एचआर नितिन खडरिया, एचआर सहायक दिनेश गंगवार, ठेकेदार अंगल लथुरिया, सुपरवाइजर गुडडू सिंह, मेंटीनैस इंचार्ज समेत कंपनी प्रबधंन को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।