नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर में हालात दिन प्रति दिन बत्तर होते जा रहे हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में अस्पताल में बेड, दवा और आक्सीजन की कमी के कारण लोग दम तोड़ रहे हैं। अपने मरीजों की जान बचाने के लिए प्राण वायु आक्सीजन पाने के लिए लोगों की लंबी कतारे लगी हुई हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है। आलम ये है कि आक्सीन न मिलने के कारण अस्तपाल, घर और सड़कों पर कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं। इस बेकाबू होते हालात के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब देश की उर्वरक कंपनियां कोविड रोगियों के लिए प्रति दिन 50 मीट्रिक टन (एमटी) मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगी।