रुद्रपुर: इनामी बदमाश की धरपकड़ को पीलीभीत गई पुलिस टीम से एके-47 लूटने के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रतापुर चौकी प्रभारी समेत पांच कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि राधपुरी, थाना हजारा, पीलीभीत निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सलस राय उर्फ छीला सिंह नानकमत्ता थाने का इनामी बदमाश है। उसकी लोकेशन पीलीभीत में मिलने पर शुक्रवार को प्रतापपुर चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र बोरा, प्रकाश सिंह, हरेंद्र और नवनीत कुमार बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के ही दबिश में गए थे। इस दौरान बदमाशों ने दबिश में गए कांस्टेबल नवनीत कुमार से राइफल एके-47 को छीन लिया था