~व्यापारियों की प्रमुख समस्या लीज का भी होगा निस्तारण।
~ट्रस्ट व राईस मिल एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत।
~महाराजा अग्रसेन हम सबके आदर्श।
सितारगंज। विधानसभा से निर्वाचित विधायक सौरभ बहुगुणा के केबिनेट मंत्री बनने के बाद नगर आगमन पर महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में ट्रस्ट परिवार व राइस मिल एसोसिएशन की तरफ से भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि समाज आपके मंत्री बनने के बाद आपसे बहुत अपेक्षा करता है, रेलवे लाईन,लीज की जमीनों का निस्तारण जैसी कुछ समस्याएं हैं जिनका निस्तारण आपके मंत्री बनने के बाद अब सम्भव लग रहा है। केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा मेरे पर भरोसा जताया है यह समाज महाराजा अग्रसेन का वंशज है और महाराजा अग्रसेन हम सबके आदर्श हैं,उन्हीं की प्रेरणा से अग्रबन्धु सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं।उन्होंने आश्वस्त किया कि रेलवे लाईन मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट में है क्योंकि विधानसभा के लोगों की आवश्यकता के साथ साथ उधोगों के लिए भी बहुत जरूरी है,और लीज व वर्ग चार की जमीन के निस्तारण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर शीघ्र ही समाधान निकालने का प्रयास करुंगा, मंच के माध्यम से रोशन लाल अग्रवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रतन लाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवकुमार मित्तल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कमल जिन्दल ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने “विधाधर मिश्रा” की पंक्तियां *”में सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे, चुन चुन कर आगे बढूंगा में, तुम कब तक मुझको रोकोगे, सौरभ बहुगुणा को समर्पित की।
संचालन वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने किया व समापन राष्ट्रगान के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा ने किया। इस मौके पर रोशन लाल अग्रवाल, शिवकुमार मित्तल, सुरेश अग्रवाल,रत्न लाल गुप्ता,कृष्ण बिहारी अग्रवाल, विजय सलूजा,कमल जिन्दल,
विनोद मित्तल,राजेश जिन्दल, महेश मित्तल, अमरजीत कटवाल,गोपाल रावत,नरेश कंसल,शीतल सिंघल, मोहित सिंघल, राजेन्द्र खुराना,हरकुमार गर्ग, मुकेश गर्ग, राकेश गुप्ता,मनोज गर्ग, मुकेश सिंघल,श्याम किशन गुप्ता, प्रमोद मित्तल,संजय गोयल,नीटू तनेजा, राजेश ढल, श्याम सुन्दर गोयल, राम अवतार गोयल,मदन लाल गोयल,रितेश गोयल, रमेश गोयल, भीमसेन गर्ग,यादराम गुप्ता,
अनिल गर्ग, गोकुल चन्द, दयाराम जिन्दल, मोहित जिन्दल, सुरेश जैन,उमेश अग्रवाल सोनू,अनिल सिंघल,प्रेम गोयल,उमेश अग्रवाल, छगन लाल अग्रवाल, राजाराम सिंघल,विनय मित्तल, प्रवेश काका,अतुल अग्रवाल,अंकित मित्तल,गौरव गोयल,निशांत गोयल,आदि