(उत्तराखंड)सितारगंज। सांसद अजय भट्ट सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा व खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी संग पहुचे सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ।जहां पहुचकर अजय भट्ट ने मौके का जायजा लिया जिसमे औषधि भंडार निरीक्षण करने पर पता चला कि यहाँ प्रदेश सरकार द्वारा वितरण करने के लिए दी गयी कोरोना किट उप्लब्ध ही नही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राजेश आर्या ने जानकारी दी कि सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक जिले से ही कोरोना किट उपलब्ध नही करायी गयी हैं। जिसपर अजय भट्ट ने तत्काल जिला आयुष अधिकारी आशुतोष पंत को कॉल कर फटकार लगाते हुए कहा कि ये कोरोना किट आपको प्रदेश सरकार ने लोगों को वितरित करने के लिए दी हैं न कि सजाकर रखने के लिए और आपने तो अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध नहीं करायी हैं तो लाभार्थियों को इनका लाभ कैसे मिलेगा। और शीघ्रता से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना किट जल्द से जल्द उप्लब्ध करवाने का आदेश दिया।