रुद्रपुर। रुद्राश्रम शिव मंदिर में जाहरवीर बाबा और गुरु गोरखनाथ जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना हेतु वहीं रुद्राश्रम से कटोरी मंदिर होते हुए 84 घंटा शिव मंदिर से दुर्गा मंदिर तक गोरखनाथ और जाहरवीर बाबा के जयकारों और भजनों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजय ठुकराल ने शोभा यात्रा के दौरान बाबा भक्तो के साथ जाहरवीर बाबा और गोरखनाथ के भजन भी गाये और उनके भजनों पर झूमे। साथ ही कार्यक्रम संयोजिका सरोज रानी ने अपने परिवार और रम्पुरा की मातृशक्ति औ मुख्यातिथि वरिष्ठ समाज सेवी संजय ठुकराल और पुरोहितों के साथ रुद्राश्रम मे मूर्तियों की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा हेतु हवन यज्ञ और मंत्र उच्चारण के साथ जलाभिषेक किया।
उसके बाद रुद्राश्रम में भंडारा भी किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि संजय ठुकराल ने कार्यक्रम संयोजक और रम्पुरावासियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाई चारे के साथ मनुष्य का अंतःकरण भी शुद्ध होता है। जिससे परिवार और समाज मे सुख शांति और सम्रद्धि प्राप्त होती है और समाज में ऐसे धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन होते रहना चाहिए !
इस मौके पर मुकेश रस्तोगी,हिम्मतराम कोली,शैलेन्द्र कोली,राजू गुप्ता,डॉ प्रेमपाल,सोहनलाल,अनिल कोली अरविंद श्रीवास्तव,ब्रजेश रस्तोगी,संतोष कोली,हिम्मतराम कोली,राजू गुप्ता,प्रेमपाल,शिवकुमार कोली,अनिल कुमार, शिवकुमार कोली,रवि कोली, रितिक कुमार,प्रेम कोली,नरेश कुमार,नत्थूलाल,अजय कुमार,अभिषेक कोली, राजू रस्तोगी,ओमप्रकाश शर्मा,सुभाष शर्मा,राजेश शर्मा,पप्पू पाल,भगवान दास,रामप्रसाद, अमर सिंह,हरीश कोली,झम्मनलाल कोली,माया देवी,दीक्षा कोली, मुन्नी देवी,सीता देवी,रश्मि देवी,सुनीता देवी,राजकुमारी देवी,राजरानी,शोभा देवी,नेमा देवी,सुशीला रानी,ओमवती देवी,मीना देवी,हरदेवी,सोमवती रेखा रानी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।