21 सितम्बर से शुरू होगी रामलीला।
सितारगंज। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की रामलीला के शुभारंभ हेतु ध्वज पताका को श्री सनातन धर्म मंदिर में विधिवत पूजन अर्चना के बाद मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने रामलीला मंच पर विधिवत स्थापित किया। राम भक्तों की टोली नाचते गाते मन्दिर से मुख्य चौक होते हुए श्री रामलीला मंच पर पहुंची और वहां पर अखण्ड रामायण व ध्वज को मंच पर विराजमान किया गया। श्री रामलीला कमेटी के संयोजक राकेश त्यागी ने बताया कि 21 सितम्बर से प्रभु श्रीराम की लीला का शुभारंभ होगा और 26 सितम्बर को राम बारात व 5 अक्टूबर को दशहरा होगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय सलूजा,पवन बड़सीवाल, महेश मित्तल, नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, संयोजक राकेश त्यागी, वरिष्ठ उधोगपति शिवकुमार मित्तल, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर,भीमसेन गर्ग,सुरेश जैन, अनिरुद्ध राय,संजय गोयल,मथुरा प्रसाद तिवारी,दीपक गुप्ता, शिवपाल चौहान, सन्तोष मिंश्रा,चंदन श्रीवास्तव,राजू हरियाणवी,अमित रस्तोगी,वी टी शुक्ला,सम्पत राम गोयल, भगवान सिंह भण्डारी, सन्तोष गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, जमुना साहू, राजेन्द्र चौहान,शिवम् साहू, दीप चन्द कौशल,रवि रस्तोगी, शीतल सिंघल,पंकज रावत,रामशरण दास रावल,धर्मा देवी,अनिल गुप्ता मौजूद रहे।