नानकमत्ता। प्रदेश प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल द्वारा मुख्यमंत्री के नानकमत्ता आगमन पर जताया आभार। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम प्रधानों के लिए 1 सितंबर को टनकपुर में जनसंवाद रैली से की गई घोषणा के माध्यम से प्रधानों का मानदेय 1500 से 3500 रुपये एवं आकस्मिक निधि 10000 रुपये देने के संबंध में जो घोषणा की गई थी। भास्कर सम्मल ने उसका शासनादेश बनाने के लिए ज्ञापन दिया एवं मांगे पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को नानकमत्ता क्षेत्र में हो रहे नशे वा स्मैक के अवैध कारोबार में अंकुश लगाने तथा नानकमत्ता थाने की प्रत्येक बीट में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने संबंधित ज्ञापन दिया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई करने हेतु आश्वासन दिया गया भास्कर सम्मल बिडोरा प्रदेश अध्यक्ष,पुष्पेंद्र राणा ग्राम प्रधान खैराना, आनंद मोहन जोशी ग्राम प्रघान ऐचता,बूटासिंह आदि थे